यहां भी बनेगा भव्य राम मंदिर, रखी गई नींव, 5 फरवरी को किया गया भूमिपूजन!

फतेहाबाद शहर के बीघड़ रोड स्थित मिनी बाइपास पर भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा। इसका भूमिपूजन किया गया है।

125

फतेहाबाद शहर के बीघड़ रोड स्थित मिनी बाइपास पर बनने वाले भव्य राम मंदिर का शनिवार को भूमि पूजन किया गया। विहिप के जिला संरक्षक महात्मा विज्ञान प्रेमानंद ने मंदिर की नींव रखी। भूमि पूजन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सभी कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर मंदिर के लिए भूमि दान करने वाले प्रॉपर्टी डीलर अशोक मित्तल, विहिप जिलाध्यक्ष श्रवण बुड़िया व पंडित चरण सिंह भंडारे वाले बाबा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

अगले साल तक बनकर हो जाएगा तैयार
निर्माणाधीन राम मंदिर के प्रधान एवं जिला नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान पूनम चंद नंबरदार ने बताया कि मंदिर के लिए प्रॉपर्टी डीलर अशोक मित्तल ने जमीन दान की है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर जिलावासियों के सहयोग से अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

मंदिर के परिसर में होगा भव्य राम दरबार
मंदिर के भवन के बारे में जानकारी देते हुए विहिप के जिलाध्यक्ष श्रवण बुड़िया व जिला मंत्री दीपक सरदाना ने बताया कि मंदिर के भवन में एक भव्य राम दरबार होगा। इसके अलावा यज्ञशाला, शिवालय व एक बड़ा हाल बनाया जाएगा तथा मंदिर के बाहर एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के विहिप का जिला कार्यालय व पुजारी कक्ष बनाया जाएगा। विहिप के जिला संरक्षक महात्मा विज्ञान प्रेमानंद ने जिलावासियों से सहयोग की अपील की है।

चंदे की बरसात
जिले में बनने वाले पहले भव्य राम मंदिर के लिए पहले ही दिन 5 लाख रुपये का चंदा एकत्रित हो गया तथा कई समाजसेवी लोगों ने रुपये देने की घोषणा की। मंदिर के निर्माण के लिए जगदीश धींगड़ा ने एक लाख, मंदिर प्रधान पूनम चंद नंबरदार एवं विहिप के जिलाध्यक्ष श्रवण बुड़िया ने 51-51 हजार, डॉ. रवि डाबड़ा व विज्ञान प्रेमानंद ने 21-21 हजार रुपये सहयोग किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.