“यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां….!” प्रधानमंत्री ने वर्चुअल चुनाव प्रचार में सपा पर साधा निशाना

जेलों में बंद यूपी के अपराधियों को सपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर निशाना साधते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जो अपराधी उप्र छोड़कर भाग गए थे, वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदलें तो फिर से लौटकर आयें।

113

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 7 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि हम चाहते है कि जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो उप्र विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए हमारी बहुत बड़ी आकांक्षाएं हैं।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से जन चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करते हुये प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

खास बातें
-प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की पंक्ति- “यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां। मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा होगा” से करते हुये की। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी 2017 से पहले विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। यह पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के पास ठहरा हुआ था। इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे।

-उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है। हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इसलिए भाजपा की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नही हैं।

-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव में उतरी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) पर भी प्रधानमंत्री ने निशाना साधा। उन्होंने आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का नाम लिये बिना कहा कि जो लोग चौधरी चरण सिंह की विरासत का दावा कर रहे हैं, वे आपको गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अपने किसानों को, और पूरे पश्चिमी उप्र को मैं एक बात और याद दिलाना चाहता हूं। आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा। जब उनकी सरकार थी, तब वो इस इलाके में, आपके गांवों में कितनी बिजली देते थे?”

-प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकसित कर रही है। पिछले पांच साल में योगी सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ इलाकों तक ही सीमित ना रहे। इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं आने वाले 25 वर्षों में जब देश आजादी के सौ साल पूरे करे तो उप्र विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जाए।

-गन्ना किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और उप्र की भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के सम्मान और उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है। इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं एमएसपी पर खरीदा है।

-सपा शासन में हुये दंगों की ओर इशारा करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था। उनके इस मॉडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ आम बात थी। हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई। योगी सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है।

-जेलों में बंद अपराधियों को सपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर निशाना साधते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जो अपराधी उप्र छोड़कर भाग गए थे, वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदलें तो फिर से लौटकर आयें।

-प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वालों से आगाह करते हुये कहा कि ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छिनैती का जो धंधा पांच साल से ठप्प पड़ा है, उप्र की जनता से उसकी भरपाई करें। इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुये हैं। ये लोग जात-पात के नाम पर बंटबारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं। इस खेल से सावधान रहिएगा। इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है। भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी। उन्होंने नया नारा देते हुये कहा कि उप्र ने है भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.