क्या दक्षिण कोरिया ने मांग ली माफी? हुंडई की पाकिस्तान शाखा ने किया था स्वतंत्र कश्मीर का समर्थन

स्वतंत्र कश्मीर का समर्थन करने वाले पोस्ट पर विवाद होने के बाद दक्षिण कोरिया ने नुकसान भरपाई की कोशिश शुरू कर दी है।

122

कार निर्माता कंपनी हुंडई की पाकिस्तान शाखा द्वारा कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर एक भारत विरोधी पोस्ट जारी करने के संबंध में दक्षिण कोरिया की सरकार ने अफसोस जाहिर किया है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूइयोंग ने 8 फरवरी को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को फोन कर भारत और भारतवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस पोस्ट पर खेद व्यक्त किया।

भारत में कड़ी प्रतिक्रिया
कश्मीर के लोगों के साथ गत 6 फरवरी को अपनी एकजुटता प्रदर्शित किए जाने संबंधी इस पोस्ट के प्रसारित होने पर भारत में तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी तथा इस कंपनी के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चला था।

विदेश मंत्रालय ने कोरिया के राजदूत को तलब
विवाद के तूल पकड़ने पर विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित दक्षिण कोरिया के राजदूत को 7 फरवरी को तलब कर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही सियोल स्थित भारतीय राजदूत ने वहां इस कार निर्माता कंपनी के मुख्यालय से संपर्क कर जवाब तलब किया था। बाद में इस आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया गया था।

दिया था आश्वासन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस विवाद के संबंध में कहा कि नई दिल्ली स्थित दक्षिण कोरिया के राजदूत से कहा गया कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है तथा इस संबंध में कोई समझौता नहीं हो सकता। भारत को यह उम्मीद है कि कंपनी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएगी।

निवेश का स्वागत..
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री और एस. जयशंकर ने इस विवाद पर चर्चा करने के साथ ही अन्य विपक्षी मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। भारत की ओर से स्पष्ट किया गया कि वह विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों के निवेश का स्वागत करता है। लेकिन, भारत की यह अपेक्षा है कि उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के बारे में यहां कार्यरत विदेशी कंपनियां गलत और भ्रामक टिप्पणियों से दूर रहें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.