कर्नाटक में हिजाब विवाद बढ़ने के बाद देश के महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के साथ ही कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियां भी इस मुद्दे पर मैदान में उतर आई हैं। महाराष्ट्र में गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने का समर्थन किया है।
When Muslim girl arrives at PES College, She's been heckled by several 'students' wearing saffronshawls
This so-called #bhakts will turn #India into #Pakistan#Hey_Ram pic.twitter.com/TbHTKTRQWl— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) February 8, 2022
इस बीच सोशल मीडिया पर हिजाब बैन ट्रेंड कर रहा है। इस बारे में नेटिजंस तरह-तरह के कमेंट कर हिजाब बैन का समर्थन कर रहे हैं।
एक अकाउंट यूजर ने एक मुस्लिम लड़की की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अन्य स्थानों पर तो बिना हिजाब के दिख रही हैं, जबकि कॉलेज में जाते समय उसने हिजाब पहन रखा है।
https://twitter.com/BiryaniPepsi/status/1491314467267026945?s=20&t=lanes6MwcyEKyUtqbJfBKA
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, “आज हिजाब, कल बुर्का, उसके बाद शरिया और अंत में इस्लामिक स्टेट, जागो हिंदू..।”
Today hijab
Tommarow Burqa
Day After tommarow Namaj
Then Sharia
Ultimate aim is establishment of Islamic nation
Jago Hindu #JaiShriRam #HizabRow #HijabBan #saffronshawls pic.twitter.com/gGoNjp4Lu5
— StrokeOGenius ( parody ) (@Treat_U_better1) February 9, 2022
अंशुल सक्सेना नामक एक यूजर ने लिखा है, मुस्लिम इजुकेशन सोसाइटी ने 150 संस्थानों में हिजाब पर बैन लगा दिया है। लेकिन इसके खिलाफ किसी ने कोई प्रदर्शन नहीं किया। केरल में हिजाब पहनकर शैक्षणिक संस्थानों में एंट्री देने से मना कर दिया गया है। लेकिन कर्नाटक में मुस्लिम छात्राएं इसे लेकर अड़ी हुई हैं। मुसलमान हिजाब बैन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
When we are entering school/college we are not anymore muslim,hindu, sikh, Christian we are just students
So hijab can't be allowed #HijabBan https://t.co/pIUJUakT4y
— Arif husssain🚩 (@NationalistMonk) February 9, 2022
प्रकाश नामक एक यूजर ने लिखा है, कई मुस्लिम देशों में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनना मौलिक अधिकार नही माना गया है। इसलिए भारत में भी इस पर बैन लगाना चाहिए।
No Fundamental Right U/A 19, 21, 25, 26 of the #Indian #Constitution states to wear #Burqa / #Hijab in State Education Institutions.#law is settled.#HijabBan#BurqaRow @sunny0_ @AmiSri @AshishJaggi_1
— Prakash K 🇮🇳 (@PrakashK_Legal) February 9, 2022
एक अन्य यूजर सूरज सिंह ने, कर्नाटक में हिंदू छात्र जिस तरह शांति से हिजाब का विरोध कर रहे हैं, उसके लिए उनकी प्रशंसा की है।
https://twitter.com/Thedivine_don/status/1491314899250675712?s=20&t=lanes6MwcyEKyUtqbJfBKA
…..