भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीतेश राणे 10 फरवरी को कोल्हापुर स्थित सीपीआर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब-जब ईडी की कार्रवाई शुरू होती है, सरकार गिरने की आशंका बढ़ जाती है और उद्धव ठाकरे बीमार हो जाते हैं। नीतेश राणे ने कहा कि इस समय वे बीमार हैं ,ठीक होने के बाद जब बोलेंगे तो कई लोगों का बीपी बढ़ जाएगा।
नीतेश राणे को शिवसेना कार्यकर्ता पर हमले के मामले में जमानत मिलने व कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 फरवरी को उन्हें कोल्हापुर के सीपीआर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद नीतेश राणे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिंधुदुर्ग स्थित सावंतवाड़ी में पहुंचे।
पुलिस को सहयोग करते रहेंगे
नीतेश राणे ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को पहले भी सहयोग किया है और आगे भी करेंगे। पुलिस ने जो शर्तें लगाई हैं, उनका भी वे पालन करेंगे। उन्हें इस मामले में पुलिस पकड़ नहीं सकी थी, वे खुद पुलिस के समक्ष समर्पण किए थे। इसके बावजूद उनके बारे में कई नेताओं ने गलत जानकारी प्रसारित करने का प्रयास किया।
इसलिए मुख्यमंत्री पड़ जाते हैं बीमार
नीतेश राणे ने कहा कि मैं भी कह सकता हूं कि जब भी ईडी की कार्रवाई तेज होती है, सरकार गिरने की आशंका बढ़ जाती है तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीमार हो जाते हैं। नीतेश राणे ने कहा कि वे यहां एसएसएमपी अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज करवाएंगे, जिसके बाद मुंबई में भी इलाज करवाएंगे। इसके बाद महाविकास आघाड़ी के नेताओं की ओर से दिए गए वक्तव्य का जवाब देंगे।