कोरोना का कहरः विदेशों में इतने प्रवासी भारतीयों की मौत

कोविड-19 के चलते मरने वाले प्रवासी भारतीयों का आंकड़ा खाड़ी देशों में सबसे अधिक है। सऊदी अरब में 1237, संयुक्त अरब अमीरात में 894, ओमान में 555, कुवैत में 668 और बहरीन में 203 प्रवासी भारतीयों की कोविड से मौत हुई है।

152

विदेश मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के चलते दुनिया भर में 4,355 प्रवासी भारतीयों की मौत हुई है। यह जानकारी इन देशों में स्थित भारतीय मिशन और केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण ने बताया कि मृतक प्रवासियों में से 127 को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया गया। भारत लाने और अंत्येष्टि करने के लिए ‘भारतीय समुदाय कल्याण कोष’ से मिशनों की ओर से आवेदन मिलने पर वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई है।

विदेश मंत्रालय ने उपलब्ध कराया आंकड़ा
विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के चलते मरने वाले प्रवासी भारतीयों का आंकड़ा खाड़ी देशों में सबसे अधिक है। सऊदी अरब में 1237, संयुक्त अरब अमीरात में 894, ओमान में 555, कुवैत में 668 और बहरीन में 203 प्रवासी भारतीयों की कोविड से मौत हुई है।

कोविड के चलते जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों को दी गई पांच लाख की सहायता
 केंद्र सरकार ने कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवार को 5 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की है. जिसकी कुल धनराशि 6.15 करोड़ है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकारी योजना के तहत एक अभियान चलाकर कोविड-19 जान गवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि पत्रकार कल्याण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 6.06 करोड़ रुपए और 2020-21 में 2.60 करोड़, 2019-20 में 1.15 करोड़, 2018-19 में 99 लाख और 2017-18 में 39 लाख रुपया दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.