ईवीएम पर उंगली उठाने वाली पार्टियों को प्रधानमंत्री ने दिया ऐसा करारा जवाब!

कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने उसे परिवारवादी नाम से संबोधित करते हुए कहा कि हारते देख उसके होश उड़ गए हैं।

107

उत्तर प्रदेश के कासगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 फरवरी को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि घोर परिवारवादी लोगों को भनक लग गई है कि उनकी नाव अब डूब रही है। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों का डूबना तय है। यही कारण है कि वे अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

परिवारवादियों के उड़ गए होश
कासगंज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 फरवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने और विकास के लिए कमल को वोट दिया। विशेष रूप से हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने जमकर मतदान किया है। इसे देखकर परिवारवादियों के होश उड़ गए हैं। हार सामने देखकर वे ईवीएम और चुनाव आयोग पर उंगली उठाने लगे हैं।

पंडित दीनदयाल को किया याद
मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने पूरा जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित किया, दीनहीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी याद किया और कहा कि उनके साथ उन्होंने बहुत समय गुजारा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.