14 फरवरी को जहां दुनिया भर के लोग वेलेंटाइन डे मना रहे हैं, वहीं भारत में लोग इस दिन पुलवामा हमले में हुतात्मा हुए वीर जवानों को याद कर रहे हैं। 14 फरवरी भारत के लिए काला दिन है और हुतात्मा जवानों को श्रद्धांजलि देना हमारा कर्तव्य है, यह कहते हुए कि देश के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीर सैनिकों के लिए प्यार का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए ट्विटर पर यह ट्रेंड शुरू है। नेटिजंस कह रहे हैं कि आज का दिन भारत के लिए काला दिन है।
ट्रेंडिंग ट्वीट्स
एक अकाउंट यूजर ने ट्वीट किया, “मैं उन सभी भारतीयों की निंदा करता हूं, जो पुलवामा हमले के हुतात्माओं को भूल गए हैं और वे वेलेंटाइन डे मना रहे हैं। भारतीय होने के नाते हमें अपने सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करना हमारा कर्तव्य है।”
https://twitter.com/bhartipuja995/status/1492887433008250881?s=20&t=49lnx1arGy7zN9hSugiNmg
कुमार नीरज ने लिखा है, “हमने 40 वीर जवानों को खो दिया। इसे देश में काला दिन कहा जाना चाहिए।”
#14_February_2019
The day when we lost 40 bravehearts of CRPF in a cowardly suicide attack in #Pulwama. Its a national #BlackDay. Lets light a candle for all the bravehearts who lost their lives fighting for us. pic.twitter.com/hEPpaRbVf3— कुमार नीरज (@Kumar_Niraj) February 13, 2022
एक अन्य नेटिजन रिदानशी ने कहा, “मैं वेलेंटाइन डे को लेकर उत्साहित नहीं हूं, इसलिए नहीं कि मैं अकेला हूं, बल्कि इसलिए कि आज पुलवामा हमले के हुतात्माओं को याद करने का दिन है।”
I am not excited for valentine's day
Not because I am single but because I remember the pulwama attack ………💔#BlackDay #PulwamaAttack pic.twitter.com/ZExnNFTYnn— 𝐑𝐘𝐃𝐀𝐍𝐒𝐇𝐈 🇮🇳 (@Rydanshi) February 13, 2022
मनीषा राय नाम की एक ट्विटर यूजर ने उस काले दिन को याद करते हुए लिखा कि हम इस दिन को न भूलेंगे और नहीं माफ करेंगे। मनीषा ने भारत के वीर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
We will never forget..
We will never forgive .!!!
Salute to our brave Jawans .!💐🙏
Jai Hind 🇮🇳🙏#BlackDay #PulwamaAttack pic.twitter.com/lJ1613ebYP— Manisha Rai (@_manisharai) February 14, 2022
भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था बदला
तीन साल पहले इसी दिन जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर सबसे घातक हमला किया गया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान हुतात्मा हो गए थे। भारतीय वीरों के सर्वोपरि बलिदान के बाद देश ने इसका बदला पाकिस्तानी सरजमीं पर कई आतंकी शिविरों पर बमबारी कर लिया था। चौदह फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपोरा के पास लेथपोरा में दोपहर करीब 3:15 बजे सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस को विस्फोटक ले जा रही एक कार ने टक्कर मार दी थी। इससे एक विस्फोट हुआ जिसमें 76वीं बटालियन के सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।