चीन के और 54 एप्लीकेशन बैन! जानिये, अब तक चपेट में आए कितने चीनी ऐप्स

95

केंद्र सरकार ने एक बार फिर चीन से संचालित होने वाले एप्लीकेशनों पर हथौड़ा चलाया। इस बार सरकार ने 54 एप्लीकेशनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है।

सूत्रों के अनुसार 54 चीनी ऐप्स में ब्यूटी कैमरा- स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट जैसे प्रमुख एप्लीकेशन शामिल हैं।

इन ऐप्स पर बैन
इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से प्रतिबंधित किए गए एप्लीकेशन में कई टेनसेंट, अलीबाबा और गेमिंग फर्म नेटएस जैसे ऐप शामिल हैं। कुछ एप्लीकेशन पहले से प्रतिबंधित हुई एप्लीकेशन के ही नए संस्करण हैं।

तीन बार अलग-अलग ऐप्स बैन
इससे पहले भी सरकार तीन बार अलग-अलग समय पर चीन से जुड़ी एप्लीकेशन को प्रतिबंधित कर चुकी है। इनमें टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, ईएस फाइल एक्सप्लोरर जैसी लोकप्रिय एप्लीकेशन भी शामिल हैं।

224 चीन ऐप्स बैन
भारत ने जून 2020 में सबसे पहले चीन की कंपनियों के ऐप्स पर बैन लगाया था। ये कार्रवाई गलवान घाटी मे चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद लगाया गया था। इस झड़प में भारत के 20 जवान हुतात्मा हो गए थे, जबकि अनधिकृत रुप से प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन के भी 40 से अधिक जवान मारे गए थे। जून 2020 में चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बाद अब तक 224 से अधिक ऐप्स पर भारत में बैन लग चुका है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.