कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ कनाडा की राजधानी ओटावा सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेकाबू विरोध से निपटने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव की कनाडा सरकार की कोशिशों का जोरदार विरोध हो रहा है। बीते दिनों कनाडा की सरकार ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर सभी ट्रक चालकों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया था। सरकार का आदेश है कि चालकों के कोरोना टीकाकरण के बाद ही ट्रक कनाडा में प्रवेश कर पाएंगे। इसके बाद से ट्रक चालक आंदोलित हैं। उन्होंने न सिर्फ कनाडा की राजधानी ओटावा को घेर रखा है बल्कि देश भर में स्थितियां जटिल हो गयी हैं। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने इस देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए कनाडा में आपातकालीन अधिनियम लागू कर दिया है। आपात काल में पुलिस को मिले ज्यादा अधिकार |
कनाडा में कोरोना टीकाकरण को लेकर नहीं थम रहा है प्रदर्शन, अब सरकार ने लिया ऐसा निर्णय!
कनाडा की सरकार ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर सभी ट्रक चालकों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया था। उसके बाद से ट्क चालक आंदोलन कर रहे हैं।