राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोप टीवी विज्ञापन जैसे लगते हैं। अगर उन्हें सही मायने में शिकायत करनी है तो टीवी विज्ञापन का सहारा न लेते हुए संबंधित विभाग में शिकायत करनी चाहिए।
सुप्रिया सुले ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश में राजनीतिक स्तर काफी नीचे गिर गया है, जो चिंताजनक है। इस समय सिर्फ टीवी पर पब्लिसिटी की आदत कुछ नेताओं में बढ़ गई है, इसलिए वे हर दिन अनर्गल व तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसियों को लेकर कही ये बात
सांसद सुप्रिया ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस तरह के किसी भी नेता को शह नहीं देना चाहिए, उन्हें कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का छापा सिर्फ अपने विरोधियों को डराने के मकसद से की जा रही है। उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक पक्ष को छोड़कर अन्य सभी पक्ष पर छापा डाला जा रहा है, जिन्हें इन एजेंसियों की ओर से नोटिस मिलती है और वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है। इसलिए इन एजेंसियों का सच राज्य ही नहीं पूरा देश जान गया है।