कर्नाटक हिजाब विवाद के चलते आगरा के कुछ हिन्दू संगठनों द्वारा भगवा वस्त्र धारण कर ताजमहल में हनुमान चालीसा पढ़े जाने की धमकी दी गई थी। उसके बाद पुलिस की सक्रियता के चलते हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को ऐसा करने से रोक दिया गया और उन्हें थाने ले जाया गया। उसके बाद उन्होंने थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ कर कर्नाटक हिजाब विवाद का विरोध किया।
हिंदू संगठनों ने की थी ऐसी घोषणा
कर्नाटक के हिजाब विवाद के बाद आगरा में कुछ हिन्दू संगठनों ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है । इसी के चलते कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने 15 फरवरी को भगवा वस्त्र धारण कर ताजमहल में हनुमान चालीसा पढ़े जाने का ऐलान किया था। उनके इस एलान के बाद से ही पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी तरफ से सक्रियता दिखानी शुरू कर दी थी और भगवन टॉकीज चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी।
रोकने पर पुलिस थाने में कर दिया ऐसा
इन संगठनों के पदाधिकारियों को हरीपर्वत चौराहे से ताजमहल की ओर जाने की सूचना पर पुलिस इन्हें चौराहे पर ही रोक हरीपर्वत थाना लेकर आई तथा इन्हे समझाने का प्रयास किया। उसके बाद इन संगठनों के पदाधिकारियों ने थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ कर हिजाब का विरोध किया।