देश में जल्द ही 12 से 18 साल की आयुवर्ग के बच्चों व किशोरों के लिए कोरोना रोधी टीके कोर्बेवैक्स को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। यह टीका पूरी तरह स्वदेशी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की विषय से जुड़ी विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने कुछ शर्तों के साथ 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स का आपातकालीन इस्तेमाल उपयोग करने की सिफारिश की है। उम्मीद है कि डीसीजीआई भी एक दो दिन में इसके आपात उपयोग को मंजूरी दे सकती है। इसके बाद इसे बच्चों को दिया जा सकेगा।
इस बीच 15 फरवरी को टीकाकरण पर गठित नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप( एनटीएजीआई) के कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि कोर्बेवैक्स एक सुरक्षित टीका है। इस वैक्सीन का एंटीबॉडी लेवल भी काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कोर्बेवैक्स एक बहुत ही उपयोगी टीका है। भारत में दूसरे टीकों की तरह ही इसकी दो डोज लेनी होगी। दूसरी खुराक 28 दिनों के बाद लेनी होगी। डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि कोर्बेवैक्स स्वदेशी टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
Join Our WhatsApp Community