बम बरामद, फिर भी दिल्ली पर मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा! ये हैं कारण

देश की राजधानी काफी समय से आतंकियों के निशाने पर है। हालांकि अलर्ट पुलिस और जागरुक लोग उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दे रहे हैं।

113

दिल्ली के शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में 18 फरवरी की दोपहर बैग में आईईडी मिलने से दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा अभी भी बना हुआ है। गाजीपुर मंडी में बीते 14 जनवरी को मिले आईईडी के बाद सीमापुरी में घर से बरामद हुआ आईईडी इस ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने यहां से आईईडी तो जब्त कर लिया, लेकिन अभी भी इसे तैयार करने वाले आतंकी तत्व पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसके चलते दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा टला नहीं है। अधिकारियों ने एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं तो वहीं लोगों से अपील की है कि वह भी सावधान रहे।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर मंडी में बीते 14 जनवरी को विस्फोटक से भरा हुआ एक बैग पुलिस ने बरामद किया था। इसमें तीन किलो से ज्यादा आरडीएक्स रखा हुआ था। घटनास्थल पर पहुंची एनएसजी की टीम ने इस बम को कंट्रोल कर उसे ब्लास्ट किया था। समय रहते इसके बारे में जानकारी मिलने की वजह से एक बड़े आतंकी हमले को पुलिस ने टाल दिया था।

बम बरामद लेकिन आतंकी फरार
इस मामले की जांच के दौरान अभी तक उस शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसने यह बम रखा था। इसके लगभग एक महीने बाद सीमापुरी स्थित एक मकान से गुरुवार को इसी तरीके का आईईडी बरामद किया गया है। इस बार भी इसे बनाने वाले पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।

सीमापुरी में मिला बम
सूत्रों की माने तो गाजीपुर मंडी में रखे गए विस्फोटक की जांच के दौरान पुलिस को सीमापुरी के इस मकान का पता चला। स्पेशल सेल 18 फरवरी को यहां छापा मारने पहुंची थी, तब उन्हें इस बम के एक कमरे में होने का पता चला। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी दमकल विभाग, एनएसजी एवं अन्य एजेंसियों को दी। घटनास्थल पर पहुंची एनएसजी ने इस बम को कमरे से ले जाकर एक पार्क में डिफ्यूज किया।

मकान मालिक और कमरा दिलाने वाले गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने मकान के मालिक और किराए पर कमरा दिलाने वाले डीलर को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ में वह आतंकी नहीं लग सके हैं, जिन्होंने यह बम तैयार किया। पुलिस का मानना है कि गाजीपुर मंडी और सीमापुरी के इस घर से मिले आईईडी को तैयार करने वाला एक ही ग्रुप है।

आतंकी हमले का खतरा बढ़ा
स्पेशल सेल ने इस प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया है। वहीं इन दोनों ही जगह पर मिले बम के बाद से राजधानी में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों का मानना है कि आतंकी दिल्ली में ब्लास्ट करने की फिराक में हैं। अभी तक पुलिस जनता के सहयोग से ऐसे धमाकों को रोकने में कामयाब रही है। यही वजह है कि जहां एक तरफ पुलिस खुद अलर्ट है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से भी सावधान रहने की अपील कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.