देश में 15-18 आयुवर्ग के दो करोड़ बच्चों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीके की दोनों खुराक ले ली है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 19 जनवरी को दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश भर में युवाओं का टीकाकरण पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। 15 से 18 आयुवर्ग के दो करोड़ बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक ले ली है।
अब तक लगे कुल 174 करोड़, 64 लाख
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में करीब 34 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 174 करोड़, 64 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 171 करोड़ 76 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 11.41 करोड़ खुराक मौजूद है।
कोरोना के नए मामलों में आई कमी
देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में 18 फरवरी सुबह तक देश में कोरोना के 25,920 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 66 हजार 254 है। इस दौरान कोरोना संक्रमित 492 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 19 लाख , 77 हजार, 238 हो गई है। इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2 लाख, 92 हजार 092 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटों में 12 लाख 54 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 75 करोड़ 68 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
|