पटना की पछाड़ में दिल्ली की हार! जानिये, कोरोना काल में अन्य एयरपोर्ट का कैसा रहा हाल

कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने विश्व के प्रमुख एयरपोर्ट पर पिछले दिनों एक सर्वे कराया था।

99

पटना एयरपोर्ट को सुविधाओं के आधार पर दुनिया के 200 बेहतरीन एयरपोर्ट में शामिल किया गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से किये गये सर्वे के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को यह उपलब्धि मिली है।

सर्वे में कोरोना काल में यात्रियों से एयरपोर्ट पर मिल रही सुविधाओं पर उनकी राय ली गई थी। पटना एयरपोर्ट को विश्व के चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल किया जाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की ।

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की सर्वे रिपोर्ट
कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने विश्व के प्रमुख एयरपोर्ट पर पिछले दिनों एक सर्वे कराया था। इसमें यात्रियों से कोरोना काल में दी जा रही सुविधा और समस्याओं के निबटारे के संबंध में फीडबैक मांगा गया था। सर्वे के आये परिणाम के अनुसार कोरोना काल में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव के बाद भी यात्रियों को बेहतर सुविधा दी गई।

दिल्ली को पछाड़कर प्राप्त की उपलब्धि
सर्वे के परिणाम में दिल्ली के तुलना में पटना एयरपोर्ट ने कोरोना काल में यात्रियों को बेहतर सुविधा और सहायता दी है। कोरोना के दौरान यात्रियों की समस्याओं के त्वरित निबटारे के लिए की गई कार्रवाई के आधार पर पटना एयरपोर्ट को विश्व के 200 एयरपोर्ट के समकक्ष जगह दी गई। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने भारत के जिन एयरपोर्ट को कोरोना काल में यात्रियों के लिए बेहतर बताया है, उनमें पटना के साथ ही कोलकाता, चेन्नई, पुणे, भुवनेश्वर, गोवा और चंडीगढ़ एयरपोर्ट प्रमुख है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.