महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश शेठ को पुलिस महासंचालक (डीजीपी) पद पर नियुक्त किया है। रजनीश शेठ 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह विभाग में प्रधान सचिव पद पर भी काम किया है। इस निर्णय के पश्चात राज्य को पूर्ण कालिक पुलिस महासंचालक मिल गया है।
ये भी पढ़ें – ईओएस-04: चीन-पाकिस्तान के षड्यंत्रों को अंतरिक्ष से देखेगा भारत… ऐसे होगी निगरानी
राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को अप्रैल 2021 में राज्य का प्रभारी डीजीपी बनाया था। इस पर आपत्ति जताते हुए वकील दत्ता माने ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने के बाद राज्य सरकार को स्थाई तौर पर डीजीपी की नियुक्ति किए जाने का आदेश जारी किया था। इस पर कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने रजनीश शेठ को राज्य का डीजीपी बनाया है। संजय पांडे जून 2022 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community