जानिये दिल्ली, मुंबई, यूपी और छत्तीसगढ़ के लिए वो राहत की बात, अब कैशबैक के झांसे में न आना

129

पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि अब तक इन्होंने दिल्ली, मुंबई, यूपी और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक पर छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज है। इन अपराधियों के पास से 26 मोबाइल, सिमकार्ड, तीन एटीएम और 3100 रुपए बरामद किए गए हैं।

रविवार को देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि यह अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए लगातार नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह फ्री मोबाइल रिचार्ज का प्रलोभन दे रहे हैं। अलग-अलग कंपनियों के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन करते हैं। कई बार लोग इनके झांसे में आकर अपनी गोपनीय जानकारियां इनके साथ साझा कर देते हैं। इसके आधार पर यह बैंक अकाउंट से अवैध निकासी कर लेते हैं।

ये है लुटेरों की गैंग
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जसीम अंसारी, मोबिन अंसारी, इनायत अंसारी, जावेद अख्तर, सद्दाम अंसारी, इन्ताज अंसारी, सफाउल अंसारी, सरफराज अंसारी, निजाम अंसारी पालोजोरी थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव, हाशिम अंसारी, नवाज वारसी,सज्जाद अंसारी, अब्दुल जब्बार बरमसोली गांव तथा हैदर अली जामताडा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के जादूडीह गांव का रहने वाला है। छापेमारी में हत्थे चढ़े नवाज वारसी के विरुद्ध नौ फरवरी 2019 को साइबर थाना में कांड संख्या 22/19 तथा छत्तीसगढ के कोरबा के दीपिका थाना में कांड संख्या 314/18 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.