ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के हवाले से जारी जानकारी के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) के चार शेनयांग जे-16 फाइटर जेट्स ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश कर गए। इस साल 23 जनवरी को ताइवान के एडीआईजेड में 39 चीनी विमानों ने घुसपैठ की थी। इससे पहले अक्टूबर, 2021 की शुरुआत के बाद से यह संख्या सबसे अधिक थी, जिसमें 4 अक्टूबर को 56 विमानों का रिकार्ड था।
चीन ताइवान पर पूर्ण संप्रभुता का दावा करता है। दूसरी ओर, ताइपे ने अमेरिका सहित लोकतंत्रों के साथ रणनीतिक संबंध बढ़ाकर चीनी आक्रामकता का मुकाबला किया है, जिसका बीजिंग ने बार-बार विरोध किया है। चीन ने धमकी दी है कि ‘ताइवान की आजादी’ का मतलब युद्ध है। चीन ने पिछले दिनों ताइवान को हथियारों की आपूर्ति पर 10 करोड़ डॉलर के सौदे के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी दी थी। चीन ने कहा था कि बीजिंग अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
ये भी पढ़ें – ईओएस-04: चीन-पाकिस्तान के षड्यंत्रों को अंतरिक्ष से देखेगा भारत… ऐसे होगी निगरानी
बता दें कि अमेरिका ने स्वशासी द्वीप द्वारा उपयोग की जाने वाली पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली को ‘निरंतर’ और ‘सुधार करने के लिए ताइवान को उपकरणों और सेवाओं की संभावित 100 मिलियन डॉलर की बिक्री को मंजूरी दी है। इसी पर चीन ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
Join Our WhatsApp Community