पंजाब चुनावः हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 65.22 प्रतिशत मतदान! जानें, कहां हुई झड़प और कहां खराब हुई ईवीएम

पंजाब में कुल दो करोड़ 14 लाख 99 हजार 804 मतदाताओं ने 1304 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है।

125

पंजाब में 16वीं विधानसभा के लिए 20 फरवरी को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2017 में हुए आम चुनाव के दौरान राज्य में 77.40 तथा 2012 में 78.30 प्रतिशत वोट पोल हुए थे।

पंजाब में कुल दो करोड़ 14 लाख 99 हजार 804 मतदाताओं ने 1304 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। 20 फरवरी को हुए मतदान के दौरान पहले दो घंटों में केवल 4.80 प्रतिशत वोटिंग हुई। पंजाब में शाम पांच बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग के लिए शाम छह बजे तक का समय था लेकिन कई हलकों में लाइनों में खड़े लोगों ने देर शाम तक वोट डाले। पंजाब के मानसा जिले में सबसे अधिक 77.21 और अमृतसर में सबसे कम 59.46 वोटिंग हुई।

इन सीटों पर घटीं अप्रिय घटनाएं

  • मतदान के दौरान बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेस और अकालियों में पैसे बांटने को लेकर भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए टकराव में किसी ने हवाई फायरिंग की तो वहीं एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया।
  • बरनाला के हलका भदौड़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने कहा कि उनकी गाड़ी पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत हमला किया। यहां से चन्नी चुनाव लड़ रहे हैं। भदौड़ में काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
  • फिरोजपुर कैंट में भी वोटिंग मशीन खराब होने के कारण अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़ा हुआ। धक्कामुक्की के बाद बीएसएफ के जवानोंं ने हल्का लाठीचार्ज किया। हंगामे के चलते कई लोग बिना वोट डाले ही घरों को लौट गए।
  • पंजाब के संगरूर, मोहाली के खरड़, अमृतसर के राजासांसी, पंजाब के फाजिल्का तथा जंडियाला गुरु समेत कई जगहों पर मशीनें खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.