जम्मू संभाग के डोडा जिले के ठाठरी इलाके से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार डोडा जिले के ठाठारी में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान साजन-बजरनी गांव के रहने वाले आदिल इकबाल बट को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ कारतूस जब्त किए गए। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इस आतंकी संगठन के लिए करता था काम
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इकबाल बट पाकिस्तान में रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सरगना मोहम्मद अमीन उर्फ हारून के इशारे पर काम कर रहा था। मोहम्मद आमीन भी मूल रूप से डोडा जिले का ही रहने वाला है। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों को डोडा में आतंकियों के और भी सूत्रों का पता चलने की उम्मीद बढ़ने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में और भी चौकन्नी हो गई हैं।