महाराष्ट्रः नांदेड़ में दो वाहनों की भिड़ंत, दुल्हन समेत पांच की मौत

नांदेड़ जिले में भोकर-किनवट मार्ग पर सोमठाणा पाटी गांव के पास ट्रक एवं मैजिक वाहन की टक्कर में नवविवाहित दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

107

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भोकर-किनवट मार्ग पर सोमठाणा पाटी गांव के पास ट्रक एवं मैजिक वाहन की टक्कर में नवविवाहित दुल्हन समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस हादस में दुल्हा सहित 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस तरह हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार नांदेड़ के धर्माबाद के निवासी नागेश साहेबराव कन्नेवाड़ का विवाह 19 फरवी को उमरखेड़ गांव की निवासी पूजा तामलवाड़ के साथ उमरखेड़ में हुआ था। 21 फरवरी की शाम को दुल्हन को लेकर बारात धर्माबाद की ओर मैजिक वाहन से लौट रही थी। शाम तकरीबन 7 बजे मैजिक सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक से टकरा गई।

इनकी हो गई मौत
इस हादसे में दुल्हन पूजा तामलवाड़ (20), माधव पुरभाजी सोपेवाड़ (30), दत्ता ज्ञानेश्वर पामलवाड़ (22), सुनील दिगंबर थोटे (30) और एक अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुल्हा नागेश साहेब राव कन्नेवाड़, सुनीता अविनाश टोकलवार (40), गौरी माधव चोपलवाड़ (डेढ़ वर्ष) अविनाश संतोष टोकलवार (36), अभिनंदन मधुकर कसबे (12) समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की गहन छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.