हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली उपमण्डी क्षेत्र के बाथू की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से सात मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई। हादसे में करीब 12 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस व फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। घटना से लोगों में काफी दहशत है। बताया जा रहा है कि उक्त फैक्टरी अवैध रूप से चल रही थी।
प्रशासनिक अधिकारियों नें लिया स्थिति का जायजा
राज्य आपद प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। वहीं, दो लोग आंशिक तौर पर घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार, प्रशासनिक अमला व पुलिस टीम के अलावा बाथू पंचायत प्रधान सुरेखा राणा व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा बचाव व राहत कार्यों का जायजा लिया।
एएसपी ने की पुष्टि
एएसपी प्रवीण धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक पटाखा उद्योग में ब्लास्ट होने से सात कामगारों की मौत हुई है। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटाखा उद्योग की वैधता की भी जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, “हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्टरी में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
मुआवजे की घोषणा
पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में हताहतों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में फैक्टरी में हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
Join Our WhatsApp Communityहिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022