मतगणना की तैयारी शुरू! जानिये, कितने चक्रों में होगी मतों की गिनती और किस तरह की रहेगी सुरक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा की मतगणना भोजला मण्डी में कराये की तैयारियों को देखा।

112

झांसी जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 के मतदान सकुशल सम्पन्न कराये जाने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भोजला मंडी का भ्रमण किया। उन्होंने स्ट्रांग की सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात की गई सीआईएसएफ एवं पुलिस बल की गई तैयारियों को देखा।

जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा की मतगणना भोजला मण्डी में कराये की तैयारियों को देखा। उन्होंने मौके पर विधानसभावार लगाई जा रही बैरिकेडिंग को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम का स्वयं निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार स्ट्रांग रूम के पास अभिलेख रखने के लिए कक्ष व अधिकारी एवं कर्मचारी के लिए कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी की रहेगी नजर
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहे तथा अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजला मंडी में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों के लिए प्रवेश के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए ताकि मतगणना कार्मिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी बैरिकेडिंग लगाई जाए, उसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाए।

व्यवस्था का किया मुआयना
उन्होंने मतगणना स्थल तक आने वाले वाहनों की व्यवस्था को देखा, वाहनों के आने-जाने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। ईवीएम सुरक्षित स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक पहुंचाने के लिए मजबूत बेरीकेटिंग लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम डिस्पैच के लिए बिंदुवार ड्यूटी लगाई जाने और जो स्टाफ है उसका आईडी कार्ड चेक करने के उपरांत ही उन्हें स्ट्रांग रूम में प्रवेश की अनुमति दें।

एजेंटों को इस तरह दिया जाएगा प्रवेश
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यदि प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी करने के लिए लिखित रूप से अपने एजेंट का नाम प्रस्तावित करते हैं तो उन्हें ईवीएम की निगरानी के लिए भोजला मंडी में नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा। राजनीतिक दल के एजेंट टेंट लगाकर ईवीएम की निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी की वीडियोग्राफी कराया जाना भी सुनिश्चित होगा।

ये अधिकारी थे शामिल
भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, एसीएम शशि भूषण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, सचिव मंडी पंकज शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.