जम्मू से टीआरएफ का एक मददगार ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार, ऐसा खतरनाक था इरादा!

जम्मू पुलिस ने 22 फरवरी की देर रात आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।

108

जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र नरवाल से जम्मू पुलिस ने 22 फरवरी की देर रात आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आतंकी संगठन टीआरएफ से संबंधित यह ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने की ताक में था।

उसके कब्जे से पुलिस ने एक ग्रेनेड बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए ओजीडब्ल्यू से आगे की पूछताछ कर रही है। ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान शाकिर अहमद नाइकू पुत्र मोहम्मद शफी नाइकू निवासी शाहपोरा, जैनपुरा शोपियां के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
गुप्त सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने नरवाल चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान वहां से पैदल गुजर रहे एक व्यक्ति की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगीं। व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया। नाके पर तैनात सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद हुआ।

पूछताछ जारी
शाकिर अहमद को नरवाल पुलिस चौकी में ले जाया गया और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान भी नरवाल पुलिस चौकी में पहुंच गए। उसके बाद वे शाकिर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। पूछताछ के बाद देर रात तक विभिन्न इलाकों में पुलिस की छापेमारी जारी रही। इस दौरान पुलिस द्वारा कुछ लोगों को पकड़े जाने की भी सूचना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.