राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा डी-कंपनी के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक से ईडी पूछताछ कर रही थी। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 23 फरवरी को तड़के 4 बजे नवाब मलिक के कुर्ला स्थित निवास पर छापा मारा और उन्हें ईडी कार्यालय ले गई। वहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।
इस बीच नवाब मलिक के कार्यालय से ट्वीट कर कहा गया है, ‘न डरेंगे, ना झुकेंगे, बी आर रेडी फॉर 2924!”
ना डरेंगे ना झुकेंगे!
Be ready for 2024!#WeStandWithNawabMalik
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
यह है मामला
जानकारी के अनुसार नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी तथा 1993 मुंबई बम विस्फोट के सजायाफ्ता कैदी सरदार वली खान की कुर्ला स्थित 3 एकड़ जमीन सिर्फ 30 लाख रुपए में वर्ष 2005 में खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री पर सरदार वली खान की ओर से सलीम पटेल और नवाब मलिक की ओर से उनके बेटे फराज मलिक ने हस्ताक्षर किया था।
देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था आरोप
इस मामले का पर्दाफाश पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवंबर 2021 में किया था। इसी शिकायत के आधार पर ईडी की टीम ने भारी बंदोबस्त के साथ 23 फरवरी की सुबह 4 बजे नवाब मलिक के कुर्ला स्थित नूर मंजिल पर छापा मारा। छापेमारी के बाद ईडी की टीम मलिक को फोर्ट स्थित ईडी कार्यालय ले गई। ईडी की टीम जमीन की खरीद के साथ ही दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों की भी छानबीन कर रही है।
क्या कहते हैं महाराष्ट्र के नेता?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने मलिक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा होगा, इसका अंदाजा हमें पहले से था। इसमें नया कुछ नहीं है। पहले से ही केंद्रीय एजेंसियों का दुर्व्यवहार किया जाता रहा है।
आज ना उद्या कधीतरी हे घडेल याची आम्हाला खात्री होती. नवाब मलिक हे जाहीरपणे बाहेर बोलतात, त्याप्रमाणे त्यांच्यावर कारवाई होईल, याची खात्री होती. त्यामुळे यावर अधिक भाष्य करण्याची गरज नाही, असे खा. शरद पवार साहेब म्हणाले.@PawarSpeaks
— NCP (@NCPspeaks) February 23, 2022
नवाब मलिक हे राज्य सरकारमध्ये कॅबिनेट मंत्री आहेत. आज सकाळी ईडीने त्यांना चौकशीसाठी नेण्याआधी कोणतीही नोटीस पाठवली नाही. मलिक यांच्या कुटुंबियांनी दिलेल्या माहितीनुसार नवाब मलिक पारदर्शकरीत्या चौकशीला सहकार्य करतील – खा. @supriya_sule@nawabmalikncp pic.twitter.com/gUmmQ4qNAD
— NCP (@NCPspeaks) February 23, 2022
महाराष्ट्र के गृह मंत्री और राकांपा नेता दिलीप वलसे पाटील ने इसे सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग बताया है।
राजकीय सूडबुद्धीने केंद्रीय यंत्रणांच्या दुरुपयोगाचे आणखी उदाहरण आज मंत्रिमंडळातील आमचे सहकारी व राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे ज्येष्ठ नेते नवाब मलिक यांच्यावरील ईडी कारवाईतून दिसून आले.@nawabmalikncp @abpmajhatv @TV9Marathi @News18lokmat @zee24taasnews @saamTVnews @LoksattaLive
— Dilip Walse Patil (@Dwalsepatil) February 23, 2022
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और राकांपा नेता ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बिना किसी नोटिस दिए मलिक पर की गई कार्रवाई की आलोचना की।
नवाब मलिक यांच्यावरील कारवाई म्हणजे सत्तेच्या दुरुपयोगाचा अजून एक प्रकार आहे. ज्या व्यवस्थेमधील त्रुटी @nawabmalikncp यांनी मोठ्या प्रमाणावर बाहेर काढल्या त्या व्यवस्थेनेच कोणतीही सूचना न देता त्यांना ताब्यात घेतले आहे. जाणीवपूर्वक नवाब मलिक यांच्यावर राग काढण्याचा हा प्रकार आहे. pic.twitter.com/tNg7FTLVBa
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) February 23, 2022
राकांपा नेता और गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने मलिक पर की जा रही कार्रवाई को संविधान और लोकतंत्र के विरोध बताया है।
केंद्र सरकारने केंद्रीय तपास यंत्रणेचा वापर करून विरोधकांचा आवाज दाबण्याचा प्रयत्न करणे हे निंदनीय आहे. यातून संविधान व लोकशाही विरोधी काम होते.@nawabmalikncp @OfficeofNM
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) February 23, 2022
भाजपा ने कहाः
भारतीय जनता पार्टी ने मलिक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि अनिल देशमुख के बाद नवाब मलिक और अब अनिल परब। ठाकरे सरकार के सभी घोटालेबाज को हिसाब देना होगा।
#NawabMalik
नवाब मलिकांनंतर अनिल परब! किरीट सोमय्यांचे संकेत @KiritSomaiya #KiritSomaiya #anilparab pic.twitter.com/xSqqTc0V1u— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) February 23, 2022
Join Our WhatsApp CommunityAnil Deshmukh ke bad Nawab Malik & than Anil Parab.
Uddhav Thackeray Sarkar ke sabhi Ghotalebaj ko Hisab Dena Padega @BJP4India @BJP4Maharashtra
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) February 23, 2022