भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के गिरफ्तारी के बहाने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन तीन सौ से अधिक सीटें जीतेगी और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी।
भाजपा महासचिव चुघ 23 फरवरी की शाम को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तरुण चुघ ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा का चाल चरित्र जनता के सामने आ गया है। एक ओर योगी सरकार है, जो कानून-व्यवस्था मेन्टेन करती है और दूसरी ओर वो लोग हैं, जो अपने साथ दंगाइयों और गुंडों को बैठा कर रखते हैं। भाजपा के महासचिव ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में नवाब गिरफ्तार होते हैं तो लखनऊ में बैठे अखिलेश यादव को दर्द होता है। उन्होंने सवाल किया कि दाउद, नवाब और अखिलेश का रिश्ता क्या है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं मलिक
बता दें कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद निवासी नवाब मलिक शुरूआती दौर में सपा से जुड़े थे। उन्हें जमीन की खरीद के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से तार जुड़ने के चलते 23 फरवरी की सुबह 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।
बड़े नेताओं ने संभाल रखी है वाराणसी में चुनाव कमान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार अभियान की कमान पार्टी के बड़े नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों ने संभाल रखी है। इसी क्रम में शहर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी चुनाव प्रचार के लिए सड़क पर उतर आये। सिगरा स्थित साजन तिराहे पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्ले कार्ड के माध्यम से भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। चुनाव प्रचार अभियान में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, आशुतोष पाल, रजत जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि भी प्ले कार्ड लेकर शास्त्री पार्क से साजन तिराहे तक डटे रहे। इस दौरान नेताओं ने राहगीरों में सरकार की उपलब्धियों भरा पत्रक सौंपा।
प्लेकार्ड पर लिखे थे ऐसे नारे
प्लेकार्ड पर बहु-बेटी को सुरक्षा और अधिकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, बेहतर सुरक्षा कानून व्यवस्था में सुधार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, बिना भेदभाव भर्ती रोजगार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, मुफ्त राशन गरीबों के द्वार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार और चला बुलडोजर रुके अवैध कारोबार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार आदि स्लोगन लिखे थे।