जहरीली शराब कांड: 50 हजार के इनामी आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ ऐसा!

उत्तर प्रदेश के अहरौला के माहुल कस्बे में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से शराब का सेवन करने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी।

113

उत्तरप्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी शराब माफिया मोहम्मद नदीम की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से इनामी शराब माफिया घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल शराब माफिया के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।

11 आरोपियों की तलाश में छापेमारी
इसी दौरान अहरौला थानाध्यक्ष संजय सिंह को जानकारी मिली कि 50 हजार का इनामी शराब माफिया मोहम्मद नदीम कहीं भागने की फिराक में पैदल ही दुर्वासा धाम से सकतपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी। सुखीपुर गांव के समीप पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो इनामी शराब तस्कर ने पुलिस टीम ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। पुलिस की जबावी कार्रवाई में इनामी शराब माफिया मो0 नदीम घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने घायल नदीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शराब के साथ नकली कफ सिरफ भी बरामद
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घायल शराब माफिया मो. नदीम के घर रूपाईपुर स्थित आलीशान मकान पर छापेमारी कर करीब 35 लाख रूपये की अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ नकली कफ सिरफ भी बरामद किया था। इस मामले में डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने नदीम सहित उसके चार भाइयों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। आज तड़के पुलिस की टीम ने फरार इनामी नदीम को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग किया। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की जिसमें वह घायल हुआ है।

तीन भाइयों की तलाश जारी
उन्होंने कहा कि मो0 नदीम ही सरकारी ठेकों पर शराब की सप्लाई करता था, उससे पूछताछ की जा रही है। उसने किन-किन लोगों को शराब बेची और उससे अर्जित धन के हिस्सेदार कौन-कौन लोग थे। उन्होंने बताया कि फरार 50-50 हजार रूपये के इनामी उसके तीन भाइयों की तलाश में भी पुलिस की चार टीमें लगी हुई है।

11 गिरफ्तार, 10 फरार
गौरतलब है कि अहरौला के माहुल कस्बे में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से शराब का सेवन करने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में तीन थाना क्षेत्रों में कुल सात मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 13 लोगों नामजद व आठ लोग प्रकाश में आये है। इसमें से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अब भी दस आरोपित फरार है। जिसमें घायल नदीम के तीन भाइयों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.