उत्तर प्रदेश के इत्र के अवैध कारोबार के तार पश्चिम बंगाल से जुड़ने लगे हैं। आयकर विभाग ने 24 फरवरी की सुबह यूपी के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के करीबी और उत्तर बंगाल के कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के 25 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।
24 फरवरी की सुबह को सिलीगुड़ी जिले के नक्सलबाड़ी में सुपारी धंधे के किंग माने जाने वाले नारायण अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है।
बताया गया कि नारायण अग्रवाल का कनेक्शन पीयूष जैन से मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। अग्रवाल के सिलीगुड़ी, नक्सलबाड़ी, फालाकाटा और धुपगुड़ी समेत उत्तर बंगाल स्थित 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
बताया जाता है कि आयकर की टीम अपनी गाड़ी में शादी का स्टीकर लगाकर छापेमारी के लिए पहुंची थी। नारायण अग्रवाल के राइस मिल और खालपाड़ा स्थित झावर बिल्डिंग में छापेमारी के दौरान भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बहुचर्चित इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी काफी दिनों तक मीडिया में सुर्खियों में रही थी। अब उसके बंगाल कनेक्शन की जांच में ईडी की टीम जुट गई है।
Join Our WhatsApp Community