जम्मू-कश्मीरः ऐसे दबोचे गए लश्कर के तीन आतंकी और उनका एक हैंडलर!

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दो अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों और उनके एक हैंडलर को गिरफ्तार किया गया है।

137

सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान के तहत गुरुवार को बडगाम और बारामुला में दो अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों और उनके एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से तीन ग्रेनेड, दो पिस्तौल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंकियों में दो करीब आठ दिन पहले ही लश्कर ए तैयबा में सक्रिय हुए हैं।

जानकारी के अनुसार विशेष सूचना मिलने के बाद सेना की 32 आरआर और पुलिस के जवानों ने मिलकर बारामुला में एक जगह पर छिपे आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को पास आते देखा तो आतंकियों ने मौके से भागने का प्रयास किया। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आतंकियों की पहचान मुजम्मिल अहमद और मोहम्मद यासीन निवासी चकलूरा बारामूला के रूप में हुई है। दोनों ही 16 फरवरी को आतंकी बने थे। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 12 कारतूस मिले हैं। यह दोनों सीमा पार बैठे अपने हैंडलर के इशारे पर बारामुला में पुलिस और केंद्रीय अर्ध-सैनिक बलों पर हमले की साजिश को अंजाम देने वाले थे। दोनों से पूछताछ जारी है।

वहीं इससे पहले एक अन्य अभियान के दौरान पुलिस ने सेना की 02 आरआर के साथ मिलकर बडगाम जिले के आरथ इलाके में तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी यासिर मुश्ताक को उसके हैंडलर इरफान बशीर निवासी अल्लाहपोरा बडगाम को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक ग्रेनेड, एक एके मैगजीन और 30 एके कारतूस बरामद किए गए हैं। इरफान ने ही यासिर मुश्ताक को आतंकी संगठन में भर्ती किया था। पुलिस स्टेशन बडगाम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.