महाराष्ट्र: अब इस तिथि को आयोजित होगी 12वीं की परीक्षा

12वीं कक्षा की मार्च-अप्रैल 2022 की सामान्य और दोहरी (सामान्य और बिफोकल) और व्यावसायिक (एमसीवीसी) की समय सारिणी में बदलाव किए गए हैं।

117

महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया गया है। पांच और सात मार्च को आयोजित विषयों की परीक्षाएं अपरिहार्य तकनीकी कारणों से निर्धारित तिथियों के बजाए 5 और 7 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी है।

12वीं कक्षा की मार्च-अप्रैल 2022 की सामान्य और दोहरी (सामान्य और बिफोकल) और व्यावसायिक (एमसीवीसी) की समय सारिणी में बदलाव किए गए हैं। बारहवीं की परीक्षा 4 से 30 मार्च 2022 तक आयोजित कार्यक्रम की घोषणा की गई है। हालांकि इस परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है।

यह है नया टाइम टेबल
पहले के कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 5 मार्च को पहले सत्र में हिंदी विषय और दूसरे सत्र में जर्मन, जापानी, चीनी, फारसी विषयों की परीक्षा अब मंगलवार 5 अप्रैल को होगी। वहीं सात मार्च सोमवार को पहले सत्र में आयोजित मराठी, गुजराती, कन्नड़, सिंधी, (अरबी / देवनागरी) मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, बंगाली और दूसरे सत्र में उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश और पाली विषय की परीक्षा अब 7 अप्रैल को निर्धारित समय पर होगी। बारहवीं की लिखित परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई अन्य बदलाव नहीं है। इसीतरह दसवीं की परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

12वीं का प्रश्नपत्र ला रहे ट्रक में लगी आग
राज्य के अहमदनगर जिले में बारहवीं कक्षा की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों को ले जा रहे ट्रक में बुधवार सुबह आग लग जाने से सभी प्रश्न पत्र जलकर खाक हो गए। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी के अनुसार अहमदनगर जिले के संगमनेर घाट के पास बारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्र सेट ले जा रहे एक ट्रक में नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र वाली पेटियां नष्ट हो गईं और सड़क पर बिखर गईं। महाराष्ट्र बोर्ड के पुणे प्रभाग के प्रश्न पत्रों को मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था, तभी ट्रक में आग लग गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.