स्वातंत्र्यवीर सावरकर के आत्मार्पण दिन पर दी गई पुष्पांजलि

143

स्वातंत्र्यवीर सावरकर के 56वें आत्मार्पण दिन पर राष्ट्र ने उन्हें नमन किया। इस दिवस के उपलक्ष्य में क्रांति प्रणेता के कार्यों, उनके जीवन संघर्षों का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मुंबई स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा समेत बड़ी संख्या में सावरकर के अनुयायियों ने पुष्प अर्पित कर क्रांति कार्यों के ज्योति पुंज का स्मरण किया।

ये भी पढ़ें – ऐसा समर्पण और राष्ट्र कार्य मात्र स्वातंत्र्यवीर सावरकर से ही संभव

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की आदरांजली
स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में आरएसएस के स्वयंसेवक आत्मार्पण दिन के उपलक्ष्य में शनिवार सबेरे ही आ गए थे। वहां पर पुष्पांजलि अर्पण करने के साथ ही स्वातंत्र्यवीर सावरकर के राष्ट्र और समाज के लिए किये गए कार्यों का स्मरण किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में बाल स्वयं सेवक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद विट्ठल कुलकर्णी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन के विषय में जानकारी दी।

भाजपा नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि
विधायक आशीष शेलार, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित की। इन नेताओं ने वीर सावरकर के कार्यों का स्मरण करते हुए उसे वर्तमान पीढ़ियों के लिए आवश्यक बताया है। इसके अलावा सचिन शिंदे, विलास आंबेकर, विवेक भाटकर, अक्षता तेंदुलकर, रवि मेणकुरकर के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.