केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे विधायक नीतेश राणे के विरुद्ध महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के निर्देश पर मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन मालवणी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पिछले सप्ताह पत्रकार वार्ता आयोजित कर मालाड में दिशा सालियन से दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या का आरोप लगाया था। साथ ही इसी तरह का ट्वीट विधायक नीतेश राणे ने भी किया था। नारायण राणे के आरोप के बाद मुंबई महानगरपालिका की महापौर किशोरी पेडनेकर ने नारायण राणे व नीतेश राणे के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और राज्य महिला आयोग से मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
पिता-पुत्र के आरोप पर दिशा के माता-पिता ने जताई थी आपत्ति
राणे पिता-पुत्र के आरोप के बाद दिशा सालियन की मां व पिता महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर से मिले थे और उनसे कहा था कि उनकी बेटी की मौत के बाद गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है। इस तरह के आरोपों से परेशान होकर वे भी आत्महत्या जैसे कदम उठा सकते हैं।
महिला आयोग ने दर्ज कराया मामला
इसके बाद राज्य महिला आयोग ने मालवणी पुलिस स्टेशन से दिशा सालियन मौत मामले की पूरी जांच रिपोर्ट मंगवाई। रिपोर्ट में दिशा सालियन के साथ मौत से पहले दुष्कर्म न किए जाने तथा गर्भवती न होने का पता चल सका। इसके बाद नारायण राणे व नीतेश राणे के सारे आरोप गलत साबित हो गए। इसी वजह से राज्य महिला आयोग ने नारायण राणे तथा नीतेश राणे पर मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया था।
दिशा सालियान को बदनाम करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश के खिलाफ मालवणी थाने में मामला दर्ज किया गया।@MeNarayanRane @NiteshNRane @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice @Dev_Fadnavis @manishaBJP @rajunbt @AnilRsTiwari @zamdcunha @monikareporter @kamlesh1802
— Vinod Yadav (@VinodYadav1857) February 27, 2022
8 जून 2020 का मामला
बता दें कि दिशा सालियन की मौत 8 जून 2020 को मालाड स्थित मालवणी इलाके में हो गई थी। इसी तरह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुई थी।
राणे परिवार ने लगाया था आरोप
नारायण राणे और उनके बेटे ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि दिशा सालियन फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। पहले कुछ लोगों ने दिशा सालियन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उनकी हत्या कर दी। हत्या करने वालों को पता चला कि सुशांत मामले के राजदार हैं, इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत की भी हत्या कर दी गई।
दिशा के माता-पिता ने बताया था आत्महत्या का कारण
हालांकि नारायण राणे व नीतेश राणे आरोपों के बाद दिशा सालियन की मां व पिता ने कहा था कि उनकी बेटी के 3 प्रोजेक्ट फेल हो गए थे, इनमें दो काफी बड़े थे। इसी वजह उनकी बेटी परेशान रहती थी और आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाया। उनकी इकलौती बेटी की आत्महत्या के गम से वे अभी तक नहीं उबरी हैं।