उप्र में पांचवें चरण में शाम पांच बजे तक हुआ 53.93 प्रतिशत मतदान! जानिये, कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को समाप्त हो गया। शाम पांच बजे तक औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

105

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी की शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया। शाम पांच बजे तक औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ। छह बजे तक के मतदान का आकड़ा अभी नहीं जारी किया गया है।

शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 59.50 प्रतिशत वोट चित्रकूट में पड़े, जबकि सबसे कम 50.20 प्रतिशत मतदाताओं ने प्रतापगढ़ जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, जो लोग अपराह्न छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके थे, समय समाप्त के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर दिया गया। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

पांच बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत

अमेठी – 52.82 प्रतिशत

अयोध्या – 58.01 प्रतिशत

बहराइच – 54.68 प्रतिशत

बाराबंकी – 54.75 प्रतिशत

चित्रकूट – 59.50 प्रतिशत

गोंडा – 54.21 प्रतिशत

़कौशांबी – 56.96 प्रतिशत

प्रतापगढ़ – 50.20 प्रतिशत

प्रयागराज – 51.29 प्रतिशत

रायबरेली – 56.06 प्रतिशत

श्रावस्ती – 57.24 प्रतिशत

सुल्तानपुर – 54.91 प्रतिशत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.