आरक्षण के लिए अनशनः  सांसद संभाजी राजे भोसले की तबीयत बिगड़ी, सरकार पर लगाया ये आरोप

मराठा समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सांसद संभाजी राजे भोसले मुंबई के आजाद मैदान पर अनशन पर बैठे हैें।

142

मुंबई के आजाद मैदान पर मराठा आरक्षण के लिए अनशन कर रहे सांसद छत्रपति संभाजी राजे की तबीयत 27 फरवरी को अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने मैदान पर पहुंचकर उनका मुआयना किया और दवा दी। संभाजी की तबीयत में सुधार हुआ और उन्होंने अभी भी अनशन जारी रखा है।

संभाजी राजे ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए राज्य व केंद्र सरकार हीलाहवाली कर रही हैं। राज्य सरकार ने उन्हें मराठा आरक्षण से संबंधित सभी मुश्किलों को खत्म करने का आश्वासन दिया था।अब सरकार की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई न करने पर उन्होंने अनशन करने का निर्णय लिया है।

गृह मंत्री ने की मुलाकात
राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए अलग से राज्य पिछड़ा आयोग का गठन किया है, जो असंवैधानिक है। संभाजी राजे भोसले की तबीयत बिगड़ने की भनक लगते ही गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील आजाद मैदान पर पहुंचे । पाटील ने संभाजी राजे को अनशन खत्म करने की पेशकश की ,लेकिन वे अनशन पर अड़े हुए हैं। आजाद मैदान पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर भी पहुंचे और उन्होंने संभाजी राजे भोसले के अनशन का समर्थन किया।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.