उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों में 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए हुए मतदान में हर आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। 27 फरवरी का दिन राजनीति के नाम रहा क्योंकि इस दिन लोग सिर्फ आपसी संवाद और दुआ-सलाम पार्टियों के एजेंडों पर कर रहे थे। कोई जय श्रीराम, सीता-राम बोल रहा था तो कोई जय ओपीएस कहकर नमस्कार कर रहा था।
पांचवें चरण में औसतन 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2017 में इन सीटों पर 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में सबसे ज्यादा 66.94 प्रतिशत बाराबंकी जिले में पड़े, जबकि सबसे कम 52.65 प्रतिशत मत पड़े। डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए हैं।
कहां, कितना प्रतिशत मतदान
अयोध्या के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जनपद में पांचों विधानसभा रूदौली में 61.49 प्रतिशत, बीकापुर में 62.65, अयोध्या में 60.41, मिल्कीपूर में 59.92 और गोसाईगंज में 60.85 प्रतिशत रहा।
नहीं घटी कोई अप्रिय घटना
अयोध्या जनपद में सायं 6 बजे तक औसतन 61 प्रतिशत मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के पांचों विधानसभा में शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न हुआ। किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और न ही ऐसी कोई सूचना प्राप्त हुई है। शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य, पुलिस के अधिकारियों, जवानों व सभी को हार्दिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है।