मुंबई के लड़के ने तोड़ा विराट रिकॉर्ड! 3 मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाला बना क्रिकेटर

श्रेयस का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है। उनका जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

162

भारत ने 27 फरवरी को तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतकर मैच के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। तीन मैचों की इस सीरीज के सभी मैच भारत ने अपने नाम कर श्रीलंका को 3-0 से मात दी। इस सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के सामने श्रीलंका के बॉलरों ने घुटने टेक दिए और वे उन्हें आउट नहीं कर पाए। अय्यर ने 73 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को शानदार जीत दिलाई।

इस जीत के साथ ही श्रेयस ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वे भारत के लिए तीन मैचो की टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। श्रेयस ने इस सीरीज की तीन पारियों में कुल 204 रन बनाए।

विराट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 199 रन बनाए थे। इसस पहले कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 183 रन बनाए थे।

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मुंबई के इस लड़के की नाबाद 73 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी20 में 27 फरवरी को 19 गेंद शेष रहते ही मात दे दी। इस सीरीज पर कब्जे के साथ ही टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के लगातार 12 टी20 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब देखना है कि क्या वह लगातार 13वां टी20 मैच जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफल होता है।

मुंबई में हुआ जन्म
श्रेयस का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है। उनका जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। जब वे 12 साल के थे, तब ही क्रिकेटर प्रवीण आमरे के संपर्क में आए थे। आमरे श्रेयस के कोच रहे हैं। जब ये पढ़ाई कर रहे थे, तब इनके साथी खिलाड़ी इनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से करते थे। उन्होंने पोद्दार कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.