मुंबई पुलिस आयुक्त पद पर संजय पाण्डे की नियुक्ति की गई है। पुलिस आयुक्त पर रहे हेमन्त नगराले को व्यवस्थापकीय संचालक महाराष्ट्र राष्ट्र सुरक्षा महामंडल बनाया गया है। इस पद पर नगराले की नियुक्ति को साइड पोस्टिंग के रूप में माना जा रहा है।
संकटों से लड़कर मार्ग निकालनेवाले
- संजय पांडे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी
- पुणे में सहायक पुलिस आयुक्त से प्रारंभ, मुंबई में बने पुलिस उपायुक्त
- 1992 में मुंबई दंगों के बीच धारावी में दंगा नियंत्रण के लिए पहली मोहल्ला समिति की स्थापना
- 1992-93 दंगा नियंत्रण में जस्टिस श्रीकृष्ण कमीशन की रिपोर्ट में अच्छे कार्य का उल्लेख
- जोन 8 के पहले पुलिस उपायुक्त बने
- 1995 में मादक पदार्थ निरोधक दस्ते में पुलिस उपायुक्त के रूप में मादक पदार्थ बिक्री और तस्करी पर लगाई लगाम
- 1997 में आर्थिक अपराध शाखा में रहेत हुए अभ्युदय बैंक घपला, चमड़ा घपले की जांच
- 2001 में सेवा से त्यागपत्र दिया, परंतु नहीं मिली अनुमति, प्रकरण न्यायालय पहुंचा
- 2005 में पुलिस सेवा में पुनर्वापसी, स्वेच्छा निवृत्ति की घोषणा की
- 2011 में न्यायालय ने स्वेच्छा निवृत्ति के प्रकरण में सुनाया निर्णय
- 9 अप्रैल 2021 को पुलिस महासंचालक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला
हेमंन्त नगराले और संजय पाण्डे की नई नियुक्तियां अधिकांश के लिए आश्चर्य से कम नहीं है। देखा जाए तो दोनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति के नाम पर मात्र पदों पर अदला बदली हुई है। मुंबई पुलिस आयुक्त के गरिमामयी पद पर नियुक्त हेमंन्त नगराले को प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामण्डल बनाया गया है, जबकि इस पद पर तैनात संजय पाण्डे को मुंबई पुलिस आयुक्त का कार्य सौंपा गया है।