आयकर विभाग (आईटी) की टीम 28 फरवरी को चौथे दिन शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर की तलाशी पूरी करके बाहर निकली है। आईटी टीम ने इन चार दिनों में यशवंत जाधव के 33 ठिकानों पर छापा मारा और 2 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। साथ ही आईटी टीम ने यशवंत जाधव व उनके नजदीकियों के 10 बैंक खातों को सील कर दिया है। आयकर की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है, लेकिन इससे संबंधित अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।
कई सबूत बरामद करने का दावा
आईटी की टीम ने 24 फरवरी को सुबह 6 बजे मुंबई के माझगांव इलाके में स्थित यशवंत जाधव के आवास पर छापा मारा था। इसके बाद आईटी की टीम ने यशवंत जाधव, उनके सहयोगी विजय लिंचारे, दोनों बेटों तथा कई ठेकेदारों के घरों पर छापेमारी की। आईटी की टीम ने इन सभी से 15 करोड़ रुपये अरब देश में भेजे जाने के मामले में लंबी पूछताछ की तथा दो बैग से अधिक कागजात और डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं।
33 ठिकानों की ली गई तलाशी
आयकर की टीम ने इस मामले में 33 जगह छापेमारी करके दो करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं। आईटी की टीम के छापे के संदर्भ में यशवंत जाधव ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।