नेताओं की नींद उड़ानेवाले किरीट सोमैया के लाल पर शिवसेना नेता संजय राऊत ने गोलमाल करने का आरोप लगाया था। इसके बाद नील सोमैया ने मुंबई सत्र न्यायालय की शरण ली, परंतु वहां से उन्हें संतोषजनक आदेश नहीं मिला। जिसके कारण अब गिरफ्तारी की चिन्ता में सोमैया की नींद हराम हो गई है।
शिवसेना नेता संजय राऊत एक प्रेस वार्ता करके भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरिट सोमैया के पुत्र पर गोलमाल करने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने, नील सोमैया पर पंजाब एण्ड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के साथ की गई धाखाधड़ी के धन को एक परियोजना में लगाने का आरोप लगाया था। इसके प्रकरण में मुख्य आरोपी राकेश वाधवान से नील के संबंध होने का आरोप भी लगा है।
ये भी पढ़ें – केंद्रीय जांच एजेंसियों पर पलटवार, शिवसेना नेता संजय राऊत ने चला ऐसा दांव
आरोप लगने के बाद न्यायालय पहुंचे
संजय राऊत ने कहा था कि बाप बेटे (किरिट और नील सोमैया) दोनों जेल जाएंगे। उनका दावा था कि, वे शीघ्र ही नील सोमैया के घपलों की फाइल जांच एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद नील सोमैया ने सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने नील सोमैया को कोई राहत नहीं दी। जिसके कारण नील सोमैया पर गिरफ्तारी की तलवार है।