भाजपा नेता के दिल्ली स्थित आवास से चार कर्मचारियों का किसने किया अपहरण? जांच में जुटी पुलिस

भारतीय जनता पार्टी नेता एपी जितेंद्र रेड्डी के दिल्ली स्थित आवास से चार कर्मचारियों के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

150

तेलांगना के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी नेता एपी जितेंद्र रेड्डी के घर से उनके दो कर्मचारियों सहित चार लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना नई दिल्ली स्थित उनके आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पूरे मामले को लेकर पूर्व सांसद के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पूर्व सांसद के निजी सहायक ने पुलिस को बताया कि महबूबनगर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता एपी जितेंद्र रेड्डी हैदराबाद में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग एक गाड़ी में आए और दिल्ली स्थित उनके घर से दाे कर्मचारियों सहित चार लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए।

अपहृत लोगों में ये शामिल
इनमें पूर्व सांसद का ड्राइवर थापा, सहयोगी मुन्नूरु रवि एवं दो अन्य लोग शामिल हैं। ये लोग महबूबनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि थापा पिछले कुछ समय से पूर्व सांसद के पास काम कर रहा था और रवि उनका करीबी बताया गया है। वर्ष 2014 से 2019 तक जब जितेन्द्र सांसद रहे तो रवि उनका काफी काम संभालता था। रेड्डी ने टीआरएस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी।

पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने साउथ एवेन्यू के घर के बाहर का सीसीटीवी फुटेज भी ले लिया है। इसमें देखा जा रहा है कि रात को लगभग 8:34 पर कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आते हैं और इन कर्मचारियों को जबरन गाड़ी में बिठा कर अपने साथ ले जाते हैं। इस वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.