रुपेश की हत्या मॉब लिंचिंग नहीं मानती झारखण्ड सरकार? भाजपा ने विधान सभा में रखी ऐसी मांग

झारखण्ड में रुपेश पाण्डेय और संजू प्रधान की हत्या को मॉब लिंचिंग की श्रेणी में गिन जाए यह मांग प्रबल हो गई है।

143

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी भाजपा विधायकों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ विधानसभा गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा विधायक बरही के रुपेश पांडेय हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। भाजपा विधायक बिरंचि नारायण, अमर कुमार बाउरी, नवीन जयसवाल, समरी लाल सहित अन्य विधायक धरने पर बैठे हुए थे।

तबरेज को न्याय, रूपेश और संजू की अनदेखी क्यों?
भाजपा विधायकों ने कहा कि हेमंत सरकार तबरेज की हत्या को तो मॉब लिंचिंग मानती है पर रुपेश पांडेय और संजू प्रधान की हत्या पर चुप्पी साधी हुई हैं। भाजपा संचेतक दल के नेता बिरंची नारायण ने यह बातें कहीं। अनंत ओझा ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार केवल राजनीतिक टूलकिट के रूप में मॉब लिंचिंग कानून का उपयोग कर रही है। विधायकों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि झारखंड में हेमंत सरकार उर्दू शाही नीति को लागू करने पर काम कर रही है लेकिन भाजपा विधायक ऐसा नहीं होने देंगे। हेमंत सरकार झारखण्ड को जाति और भाषा में बांटने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें – उप्र में थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार! जानिये, मुख्यमंत्री सहित कितने उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

मंदिर में अव्यवस्था पर सरकार की सहयोगी रुष्ट
विधानसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने देवघर मंदिर में व्याप्त अव्यवस्था का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि, शिवरात्रि के दिन वह पूजा करने बाबा मंदिर गई थीं। वहां उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में अव्यवस्था व्याप्त है। महिलाओं को कुचला जा रहा है। कई महिलाओं की साड़ी फंस गई थी।

अधिकारी हुए अनियंत्रित
अंबा ने कहा कि मैंने एसडीओ को बुलाया जिन्हें बाबा मंदिर में तैनात किया गया था, लेकिन एसडीओ नहीं आए और यह कहा कि मैडम को ही यहां भेज दो। मैं नहीं आऊंगा। इस दौरान मेरे पीए को घसीटकर निकाला गया।

अंबा ने कहा कि यह सदन की गरिमा का अपमान है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक की बात को सुनने के बाद स्पीकर रविन्द्रनाथ महतो ने सरकार को निर्देश दिया कि एक्शन लीजिये। अधिकारियों का मन बहुत बढ़ गया है। स्पीकर के नियमन के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि, वह इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही कहा कि दोषी अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.