आरक्षण की मांग पर भाजपा विधायकों का हंगामा

झारखण्ड विधान सभा के बजट सत्र में हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्षी दल आरक्षण के मुद्दे पर हमलावर हो गया है।

136

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के के चौथे दिन गुरुवार को भाजपा विधायकों ने पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर सदन में प्रदर्शन किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई पूरी तरह से बाधित रही। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11 बजकर 24 मिनट पर सदन की कार्यवाही को अपराह्न 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले पूर्वाह्न 11:00 बजे सभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राज्य में आगामी दिनों होने वाले पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए राज्य सरकार सर्वेक्षण कराए। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का भी और स्पष्ट आदेश पहले ही आ चुका है।

ये भी पढ़ें -पंजाब में परिणाम से पहले होटल डिप्लोमेसी! जानें, कैद में क्यों रखे गए कांग्रेस उम्मीदवार

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के सवाल पर ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भी सवाल पूछा गया है। सदन में समय आने पर सरकार इसका जवाब देगी। इसलिए अभी विपक्षी सदस्यों को हंगामा करने की बजाय सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने में मदद करनी चाहिए।

इससे पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि वे भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में ही पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत किया गया था। इसलिए आज पिछड़ा वर्ग को को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाले भाजपा विधायकों को पहले अपने नेता बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.