जेल में नवाब, महाराष्ट्र के मंत्री की हिरासत अवधि चार दिन बढ़ी

महाराष्ट्र में सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी गठबंधन में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री हैं नवाब मलिक। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संबद्ध हैं।

128

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को हिरासत में चार दिन अभी और रहना होगा। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय में प्रस्तुत किया था, जिसमें उनसे पूछताछ के लिए हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग केंद्रीय एजेंसी ने की थी।

अंडरवर्ल्ड से संबंध और भारत के वांछित आतंकी दाऊध इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से आर्थिक व्यवहार करने के प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है। उनकी हिरासत अवधि 3 मार्च, 2022 को समाप्त हो रही थी। इसे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय के समक्ष नवाब मलिक को प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय को दिनांक 7 मार्च तक हिरासत में रखने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें – ये चार कारण डुबा सकते हैं शिवसेना पदाधिकारी यशवंत जाधव की लुटिया! पढ़ें वो प्रेस नोट

प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय को सूचित किया है कि, आतंकी दाउद इब्राहिम की बहन से आर्थिक संबंध रखने के लिए साक्ष्य उसके हाथ लगे हैं। जिस संबंध में एजेंसि नवाब मलिक से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए नवाब मलिक की हिरासत अवधि छह दिन के लिए बढ़ाई जाए, न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय और नवाब मलिक के अधिवक्ताओं का पक्ष सुनते हुए चार दिन की हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.