पालघर: समुद्र में डूबने से बच्चे सहित 4 की मौत

145

पालघर के केलवे बीच पर चार लोग समुद्र में डूबने से मौत हो गई। 03 मार्च को दोपहर में हुए इस हादसे में वसई के स्थानीय लड़के के साथ नासिक के तीन युवा पर्यटक की डूबने से मौत हो गई।

नासिक में जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे कोकण अकादमी के 29 छात्र और पांच शिक्षक दोपहर में एक दिन की लग्जरी बस से केलवे समुद्री किनारे पहुंचे थे। समुद्र के किनारे खेलते हुए कुछ बच्चों को डूबता देख नासिक के पर्यटक छात्र बचाव के लिए दौड़े। इस बीच, पानी की लहर का अंदाज न मिलने के कारण वे समुद्र के बीच में चले गए, गहराई अधिक होने के कारण वे डूब गए।

ये भी पढ़ें – ये चार कारण डुबा सकते हैं शिवसेना पदाधिकारी यशवंत जाधव की लुटिया! पढ़ें वो प्रेस नोट

समुद्र किनारे दिलीप तांडेल (लाईफ गार्ड) के साथ सूरज तांडेल, भूषण तांडेल, दिलीप तांडेल, शाहिर शेख, प्रथमेश तांडेल ने समुद्र तट पर डूबते छात्रों को बचाने की कोशिश की। पट्टी में तैर रहे अखिलेश देवरे को बचा लिया गया है। केलवा देवीपाड़ा के अथर्व मुकेश नागरे (उम्र 13) के साथ नासिक के ओम विस्पुते, दीपक वडाकते और कृष्णा शेलार डूब गए। पालघर उपविभागीय पदाधिकारी धनाजी तोरास्कर, तहसीलदार सुनील शिंदे, पुलिस व राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे. माहिम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चारों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शवों को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.