उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी महिला ने दहेज के लिए ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और मायके से 50 हजार रुपये लाने से मना करने पर पति पर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया।
पीड़िता ने मामले में एसएसपी से गुहार लगाई जिसके बाद कप्तान ने मझोला थाना एसएचओ को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर 3 मार्च की देर रात आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह है पूरा मामला
थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बब्लू कुमार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह तीन साल पहले जयंतीपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से पति और अन्य ससुराल वालों ने दहेज को लेकद ताना मारने लगे। आरोपियों ने कई बार मारपीट कर प्रताड़ित किया। मायके वालों के समझाने के बाद पति कुछ दिन शांत रहा लेकिन फिर उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार 15 फरवरी को भी पति ने मायके से 50 हजार रुपये लाने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाया। मना करने पर मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। किसी तरह पीड़िता ने मायके पहुंच कर आपबीती सुनाई। अब पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है।