छठे चरण का मतदानः एससी के गढ़ में बंपर वोटिंग, मुस्लिम मोहल्लों में दिखी सुस्ती! जानिये, क्यों बदला पैटर्न

उत्तर प्रदेश में छठे चरण में वोटिंग पैटर्न बदल गया । पिछले 5 चरणों की अपेक्षा मुस्लिम इलाकों में कम मतदान हुआ ।

122

उत्तर प्रदेश के छठे चरण में मतदान का पैटर्न बदल गया है। अनुसूचित जाति बाहुल्य इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है । बहुजन समाज पार्टी इस चरण में मजबूती से लड़ाई लड़ती देखी गई। लेकिन मुस्लिम इलाकों में मतदाताओं की सुस्ती भी इस चरण के मतदान की खास बात है ।

अबंडेकर नगर में 58 प्रतिशत , बलिया में 51 प्रतिशत , बलरामपुर में 48 प्रतिशत , बस्ती में 54 प्रतिशत , देवरिया 51 प्रतिशत , गोरखपुर में 53 प्रतिशत ,कुशीनगर में 55 प्रतिशत , महाराजगंज में 57 प्रतिशत , संत कबीरनगर में 51 प्रतिशत , सिदार्थ नगर में 49 प्रतिशत वोट पड़े।

उत्तरप्रदेश के पहले चरण में 62.43 प्रतिशत , दूसरे चरण में 64.66 प्रतिशत , तीसरे में 62 .28 प्रतिशत , चौथे चरण में 62.76 प्रतिशत और पांचवें चरण में 54 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

अनुसूचित जाति बाहुल्य सीटों पर बंपर वोटिंग
अंबेडकर नगर ,गोरखपुर ,संत कबीर नगर और बस्ती में अनुसूचित जाति के मतदाता 20 प्रतिशत से अधिक है । इसमें अंबेडकर नगर में 59 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहां का मतदान बाकी कुल 10 जिलों में जितने वोट पड़े, उससे करीब 5 प्रतिशत ज्यादा है।

पहले का रिकॉर्ड
2012 में समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर की पांचों सीटें जीती थीं,बसपा दूसरे नंबर पर आई थी। 2017 के चुनावों में भाजपा ने दो सीटें जीती थीं और सपा दूसरे नंबर पर आई थी ।

छठे चरण में मायावती की वापसी?
अंबेडकर नगर में मुख्य मुकाबला सपा और बसपा के बीच रहा है लेकिन 2017 में मोदी लहर के कारण भाजपा टक्कर में रही । पिछले 5 चरणों में बसपा कई मुकाबले में दिखाई नहीं दे रही थी । लेकिन छठे चरण में बसपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया । खासकर अनुसूचित मतदाताओं की अधिक संख्या वाले इलाकों में मतदाता सक्रिय दिखाई दिए।

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में कम वोट पड़े
छठे चरण में वोटिंग पैटर्न बदल गया । पिछले 5 चरणों की अपेक्षा मुस्लिम इलाकों में कम मतदान हुआ । पूर्वाचंल के तीन जिलों बलरामपुर में 37 प्रतिशत , सिदार्थनगर में 30 प्रतिशत और संतकबीर नगर में 24 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं । लेकिन बलरामपुर में सबसे कम 48 प्रतिशत वोट पड़े । सिदार्थनगर में 49 प्रतिशत और संतकबीर नगर में 51 प्रतिशत वोट पड़े । 2017 के विधानसभा चुनावों में बलरामपुर की चारों सीटें भाजपा ने जीती थीं । 2 सीटों पर कांग्रेस और एक -एक सीट पर बसपा और सपा ने जीत हासिल की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.