प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में मेगा रोड शो किया। इसके बाद बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम के पूर्व रात में अचानक कैंट स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर प्रधानमंत्री को देख लोग दंग रह गए। स्टेशन पर उस समय उपस्थित यात्रियों ने जय श्री राम के जयघोष से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने स्टेशन के अत्याधुनिक वीआइपी लाउंज में संचालक से बातकर जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं और स्वच्छता निरीक्षण भी किया।
ये भी पढ़ें – “घोर परिवारवादियों का इतिहास ..!” प्रधानमंत्री ने बोला सपा पर जोरदार हमला
खिड़किया घाट का निरीक्षण
कैंट स्टेशन से निकलने के बाद प्रधानमंत्री सीधे खिड़किया घाट पहुंचे। खिड़किया घाट हुए विकास कार्यो का उन्होंने सर्वेक्षण किया। वहां से प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस के लिए चले गए। खिड़किया घाट पर 46 करोड़ के खर्च से नया पर्यटन केन्द्र बनाया गया है। गंगा-वरुणा संगम पर आदिकेशव मंदिर तक पक्का किया जा रहा है।
Glimpses of PM @narendramodi ji’s visit to Varanasi Cant railway station last night pic.twitter.com/psk0mrkrI8
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 5, 2022
चलेगी सीएनजी आधारित नाव
खिड़किया घाट पर सीएनजी नाव चलाने के लिए एक सीएनजी स्टेशन की भी स्थापना गेल कंपनी द्वारा की गई है। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घाट अत्याधुनिक संसाधन से विकसित किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में खिड़किया घाट की सुंदरता को निखारना और दूसरे चरण में दो हेलीपैड का निर्माण प्रस्तावित है। योजना के तीसरे चरण में आदिकेशव घाट तक पुनरुद्धार कार्य कराया जाएगा। इससे घाट एकाकार हो जाएंगे जो पर्यटन को विस्तार संग पंचकोसी यात्रा को संपूर्णता में आधार देंगे।