बेगूसराय पुलिस ने दो दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त एक वाहन से करीब 70 किलो चांदी का जेवरात बरामद किया है। बरामद किया गया आभूषण कार में सीट के नीचे तहखाना बनाकर छुपाया गया था। तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के सामने एनएच-28 पर दो वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में क्रेटा पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
दुर्घटना में घायल क्रेटा सवार बंगाल के मेदिनीपुर जिला निवासी देवनाथ मंडल तथा ड्राइवर गौर जनक कोई इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पश्चिम बंगाल से दरभंगा जा रहे थे। जबकि बरौनी की ओर जा रहा मालवाहक गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। क्रेटा गाड़ी तेघड़ा थाना परिसर में लगाने के बाद दर्जनों व्यक्ति लगातार गाड़ी छुड़ाने के के लिए बेचैन होने। मामला संदिग्ध होने के बाद थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी सहित वरीय अधिकारियों को दे दी। उसके बाद योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर शनिवार को बेगूसराय सदर डीएसपी एवं मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में डेंटर (मिस्त्री) को बुलाकर गाड़ी की छानबीन शुरू की गई। जिसमें कार की सीट के निचले हिस्से में बने तहखाना से करीब 70 किलो चांदी का जेवरात बरामद किया गया है। भारी मात्रा में जेवरात बरामद होने के बाद पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
Join Our WhatsApp Community