पंजाब में सीमा से सटे पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया।
जानकारी के अनुसार 5 मार्च से पाकिस्तानी ड्रोन लगातार भारत में प्रवेश का प्रयास कर रहा है। 5 मार्च की रात दो बार घुसपैठ का प्रयास किया गया। बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों ने डिंडा चौकी के पास ड्रोन गतिविधि देखी। जवानों ने करीब 20 रांउड फायर किए। बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च की दोपहर पिल्लर नंबर चार व पांच के पास ड्रोन गतिविधि देखी गई।
बाद में देर रात जब सीमा पर सैनिकों की डयूटी बदली तो रात करीब एक बजे फिर से ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया। भारतीय सेना ने ड्रोन को निशाना बनाकर करीब दो मिनट तक फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। बीएसएफ की टीमों ने 6 मार्च को दिनभर सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च आपरेशन चलाया। बीएसएफ को आशंका है कि पाकिस्तान एक बार फिर ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार और नशीले पदार्थ गिराने की फिराक में है।
Join Our WhatsApp Community